शाम को ही क्यों खरीदना चाहिए फुटवियर? जानिए

यूटिलिटी डेस्क। फुटवियर का सेलेक्शन यदि सही नहीं हो तो आपके पैरों को तकलीफ हो सकती है। इसलिए फुटवियर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना आपको परेशानियां घेर सकती हैं। शू एक्सपर्ट एके बाजपेयी का कहना है कि फुटवियर्स खरीदते समय पैरों की लंबाई, पंजों की फैलावट और पैरों के तलुओं की गोलाई आदि का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।   यदि आपने सही फुटवियर का चुनाव नहीं किया है तो आपको कमर दर्द, घुटने में दर्द, पिंडलियों में दर्द, चाल खराब होने जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सही फुटवियर का चुनाव बहुत जरूरी है। इससे पैर स्वस्थ रहने के साथ-साथ फुटवियर लंबे समय तक भी चलेंगे।    देर शाम ही खरीदें फुटवियर, आगे की स्लाइड्स में जानें ऐसे ही टिप्स…

bhaskar