व्हाइट हाउस में सेफ नहीं ट्रम्प, हमला हुआ तो बचाना मुश्किल: पूर्व सीक्रेट एजेंट

वॉशिंगटन. अमेरिका के एक पूर्व सीक्रेट सर्विस एजेंट ने वॉर्निंग दी है कि डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में सेफ नहीं हैं। इस एजेंट ने साफ कहा है कि अगर आतंकी हमला होता है तो सीक्रेट सर्विस के लिए ट्रम्प को बचाना मुश्किल साबित होगा। डैन बोनगिनो पूर्व सीक्रेट सर्विस एजेंट हैं जो बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश को सिक्युरिटी दे चुके हैं। एक शख्स व्हाइट हाउस के अंदर आ गया था….     – डैन का बयान इस लिहाज से अहम हो जाता है क्योंकि कुछ दिन पहले ही एक शख्स व्हाइट हाउस की फेंस लांघकर अंदर आ गया था। ये शख्स करीब 15 मिनट तक हाई सिक्युरिटी एरिया में रहा था।  – बोनगिनो ने कहा- घुसपैठिए ने कई अलार्म बंद कर दिए। इससे साबित होता है कि सिक्युरिटी में कहीं तो कमी है। अफसर देखकर भी उस शख्स के बारे में कुछ पता नहीं कर सके। जाहिर है, ये बड़ी खबर है। – फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बोनगिनो ने कहा- इस घटना से ये साफ हो जाता है कि हमारे प्रेसिडेंट सेफ नहीं हैं। सीक्रेट सर्विस के पास इतने लोग नहीं हैं कि वो प्रेसिडेंट को फूल प्रूफ सिक्युरिटी दे सकें।    बुश और ओबामा की…

bhaskar