वॉट्सएप पर साइबर अपराध और धोखाधड़ी के खिलाफ एडवाइजरी, गृह मंत्रालय के थिंक टैंक ने यूजर्स को किया अलर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले पुलिस थिंक टैंक ने वॉट्सएप पर साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ एडवाइजरी और चेतावनी जारी की है। आठ पन्ने की एडवाइजरी और चेतावनी में कहा गया है कि हाइजैकिंग मामले के जालसाज पीड़ित के वॉट्सएप खाते तक अनधिकृत पहुंच बना लेते हैं और उनके संपर्कों से पैसे का अनुरोध करते हैं।

Jagran Hindi News – news:national