वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, एक-दूसरे की परिक्रमा कर रहे दो ब्लैक होल्स की पहली बार ली गई तस्वीर

खगोलशास्त्रियों ने एक ऐतिहासिक खोज में दो ब्लैक होल को एक-दूसरे की परिक्रमा करते हुए पहली बार कैमरे में कैद किया है। पृथ्वी से पांच अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित, ये ब्लैक होल 12 वर्षों में एक बार परिक्रमा करते हैं। यह खोज रूसी रेडियोएस्ट्रान सैटेलाइट और पृथ्वी आधारित दूरबीनों की मदद से की गई। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज ब्रह्मांड की समझ को बदल सकती है और गुरुत्वाकर्षण तरंगों पर अनुसंधान के लिए नए रास्ते खोल सकती है।

Jagran Hindi News – news:national