वीरेंद्र सहवाग ने की ‘मूर्खतापूर्ण बात’: सौरभ गांगुली
|भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग की उस टिप्पणी को मूर्खतापूर्ण बात करार दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेटिंग न होने के चलते वह कोच नहीं बन सके। सहवाग के बयान की बाबत सवाल पूछे जाने पर गांगुली ने कहा, ‘मुझे कुछ नहीं कहना है। उन्होंने मूर्खतापूर्ण बात की है।’ वीरेंद्र सहवाग ने शुक्रवार को कहा था कि वह बोर्ड में सेटिंग न होने के चलते टीम के मुख्य कोच की रेस में बाजी नहीं मार सके। कोच का चयन करने वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में गांगुली भी शामिल थे। इसी समिति ने रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच चुना था।
पढ़ें: ‘शतक के लिए नहीं खेलता, इसलिए ज्यादा बने’
सहवाग ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि बीसीसीआई में शामिल अधिकारियों का संरक्षण नहीं मिलने के कारण वह भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने से चूक गए और दोबारा इस पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों के एक वर्ग पर भी पद के लिए आवेदन करने के दौरान गुमराह करने का आरोप लगाया था। गांगुली ने इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया। इस मौके पर गांगुली ने उम्मीद जतायी कि दुर्गा पूजा के बावजूद 21 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान मैदान दर्शकों से भरा होगा।
सहवाग बोले, BCCI में सेटिंग नहीं, इसलिए नहीं बना कोच
गांगुली ने कहा, ‘इस मैच के लिए सभी 25,000 कॉम्पिमेंटरी टिकट दिए जा चुके हैं। इसके अलावा उपलब्ध 30,000 में से 15,000 टिकटों की बिक्री हम कर चुके हैं। हमारे पास अब भी 5 दिन बाकी हैं।’ 19 सितंबर को महालय के साथ ही दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है। बता दें कि वीरेंद्र सहवाग को सौरभा गांगुली के करीबी लोगों में शुमार किया जाता रहा है, लेकिन कोच की नियुक्ति को लेकर सहवाग के बयान से पूर्व कप्तान पूरी तरह असहमत दिखे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।