विश्व कप से पहले बल्लेबाजों के लिए बुरी खबर, छोटे होंगे बल्ले!

दुबइ। वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बड़ा झटका लग सकता है। विश्व कप में बल्ले और गेंद के बीच मुकाबले को बराबर करने के उद्देश्य से आईसीसी बल्ले के आकार को सीमित करने पर विचार कर रहा है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन कह चुके हैं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन बल्ले के पक्ष मेंं काफी झुका हुआ लगता है। उल्लेखनीय है कि आईसीसी की यह घोषणा विश्व कप शुरू होने से मात्र एक सप्ताह पहले आया है।रिचर्डसन ने कहाकि, किसी को अब्राहम डिविलियर्स, ब्रेंडन मैक्लम या कुमार संगकारा के बेहतरीन शॉट्स से ईष्र्या नहीं होगी। वे अद्भुत प्रतिभा वाले बल्लेबाज हैं और अगर वे शानदार छक्के लगाते हैं तो किसी को परेशानी नहीं होगी। लेकिन यदि कोई बल्लेबाज गलत शॉट लगाता है और गेंद ठीक रस्सी के ऊपर गिरती है और छक्का होता है तो कुछ लोगों को यह गेंदबाजों के साथ अन्यायपूर्ण लग सकता है। विश्व क्रिकेट समिति कानून निर्माता के तौर पर और आईसीसी बल्ले के आकार को सीमित करने पर विचा

Patrika Hindi News – news:SportsLatest