विवादों में रहे ये सऊदी किंग, सामने आ गया था सीक्रेट WIFE का सच

इंटरनेशनल डेस्क. सऊदी अरब के किंग रहे फहद बिन अब्दुलअजीज अल सौद का आज जन्मदिन है। उन्होंने 1982 से 2005 तक सऊदी पर राज किया। किंगडम में बुनियादी कानून लागू करने का श्रेय इन्हीं को जाता है। हालांकि, सीक्रेट वाइफ को लेकर इनके साथ कई कॉन्ट्रोवर्सीज भी जुड़ी हैं। फलस्तीन में पैदा हुई ब्रिटिश सोशलाइट जनान हर्ब ने इनके साथ अपनी शादी का राज खोल सबको चौंका दिया था। किंग से मांगा था अपना हिस्सा…   – हर्ब ने खुलासा किया था कि 1968 में छिपकर किंग फहद ने उनसे शादी की थी। – हर्ब ने दावा किया था कि उन्होंने किंग के निजी संपत्ति बढ़ाने में भी बहुत मदद की थी।  – उन्होंने कई बड़े बिजनेसमैन से उनकी मुलाकात करवाई थी और शाही परिवार ने कई एग्रीमेंट्स के जरिए काफी पैसे बनाए। – वो सऊदी अरब में किंग के साथ रह भी रही थीं और अपनी लाइफ से बहुत खुश थी।  – हर्ब के मुताबिक, वादा उस दिन टूट गया, जब 1970 में किंग के भाई प्रिंस तुर्की बिन अब्दुल अजीज ने उन्हें किंगडम छोड़ने के लिए कहा।  – हर्ब ने बताया था कि उस वक्त उनकी उम्र 23 साल थी और उनके लिए वो किसी बुरे सपने जैसा था।   – उनका ये भी गावा है कि…

bhaskar