विलिमसन की सेंचुरी से न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
|इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड पहला टेस्ट, तीसरा दिन इंग्लैंड पहली पारी 389 न्यूजीलैंड पहली पारी 407/4* (लंच तक का स्कोर) भाषा, लंदन केन विलियमसन की सेंचुरी से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। बारिश के कारण लंच का ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा। उस समय न्यूजीलैंड ने चार विकेट 407 रन बना लिए थे। मेहमान टीम ने इंग्लैंड पर 18 रन की बढ़त हासिल कर ली है जिसने पहली पारी में 389 रन बनाए थे। विलियमसन (112*) ने रॉस टेलर (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 189 जबकि कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप की। सेंचुरी नंबर 10 न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 303 रन से की। विलियमसन 92 जबकि टेलर 47 रन से आगे खेलने उतरे। इंग्लैंड को दिन में तीन ओवर फेंकने के बाद नई गेंद मिलनी थी लेकिन विलियमसन ने पहले स्पिनर मोइन अली पर 5 और फिर जेम्स एंडरसन पर 3 रन के साथ 148 गेंद में अपनी 10वीं सेंचुरी पूरी की। वह लार्ड्स पर सेंचुरी जड़ने वाले न्यूजीलैंड के 14वें बैट्समैन हैं। एंडरसन की अगली गेंद पर टेलर ने भी हाफ सेंचुरी पूरी की। नई गेंद से दो विकेट इंग्लैंड ने इसके बाद नई गेंद ली और आसमान में छाए बादलों के बीच न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हो गए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इसके बाद टेलर को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराके विलियमसन के साथ उनकी सेंचुरी पार्टनरशिप तोड़ी। मैकुलम ने आते ही ब्रॉड पर फोर जड़कर खाता खोला। अंपायरों ने इसके बाद फ्लडलाइट जलवा दी जिससे कि खराब रोशनी के कारण खेल नहीं रुके। मैकुलम ने बेन स्टोक्स पर सिक्स जड़ा लेकिन वह पुल शॉट खेलने की कोशिश में थर्ड मैन पर जो रूट को कैच देकर मार्क वुड का पहला टेस्ट विकेट बने। मैकुलम (42 रन) ने 38 बॉल की पारी में छह फोर और एक सिक्स मारा। लंच के समय कोरी एंडरसन 4 रन बनाकर विलियमसन का साथ निभा रहे थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।