विराट कोहली ने हासिल किए दो और मुकाम

मुंबई
दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो और मुकाम हासिल कर लिए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने एक साल में हजार रन और टेस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे किए।

विराट ने जब 35 रन बनाए तो उन्होंने 2016 में टेस्ट मैचों में एक हजार रन पूरे कर लिए। 11 टेस्ट मैचों में 71.50 के औसत से उन्होंने रन जुटाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड ने 2011 में किया था। पिछले 5 साल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक साल में हजार टेस्ट रन नहीं बना पाया था। विराट ने इस सूखे को खत्म कर दिया है।

LIVE स्कोरकार्डः भारत VS इंग्लैंड, मुंबई टेस्ट

41 रन बनाने के साथ ही विराट ने टेस्ट करियर में 4 हजार रन पूरे कर लिए। उन्होंने 52 मैच में 48.78 के औसत से रन बनाए हैं। इसमें 14 अर्धशतक और इतने ही शतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 211 है। विराट ने 89वें इनिंग में यह उपलब्धि हालिस की है। भारत की ओर से विरेंद्र सहवाग ने सबसे तेज 4 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने 79 इनिंग खेलकर 2006 में यह मुकाम पाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, India vs England Cricket News in Hindi, Latest Cricket News – Navbharat Times