विमिंस हॉकी टीम का नैशनल कैंप आज से, ये खिलाड़ी होंगी शामिल

मुंबई
भारतीय विमिंस हॉकी टीम के नैशनल कैंप की आज से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में हो रही है। यह कैंप 21 दिन तक चलेगा। 24 जनवरी तक चलने वाले इस कैंप के लिए 33 खिलाड़ियों को चुना गया है। बीते साल का अंत दुनिया की नंबर दस टीम के रूप में करने वाली भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 में उनका टारगेट शीर्ष रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ अच्छे नतीजे लाना है।

टीम की हर खिलाड़ी जानती हैं कि वह वर्ल्ड रैंकिंग में उनसे आगे रहने वाली टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखती हैं और अच्छा परिणाम भी हासिल कर सकती हैं। गौरतलब है कि भारतीय विमिंस टीम को इस साल कॉमनवेल्थस गेम्स, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप में खेलने के अलावा एशियन चैंपियंस ट्रोफी में अपने खिताब की भी रक्षा करना है।

टीम इस प्रकार है: कोर ग्रुप: गोलकीपर्स: सविता, रजनी ई, स्वाति। डिफेंडर्स: दीप ग्रेस एक्का, पी सुशीला चानु, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, एच लाल रुआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दाड़िया। मिडफील्डर्स: नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम लिली चानु, नीलांजलि राय। फॉरवर्ड्स: रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीना खोखर, अनुपा बार्ला, सोनिका, लालरेमसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update