विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 322 अरब डॉलर हुआ
|देश का विदेशी पूंजी भंडार 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.66 अरब डॉलर बढ़कर 322.14 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार में यह वृद्धि पिछले सप्ताह की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में अधिक वृद्धि के कारण हुआ।