देना बैंक को 279 करोड़ रपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 12 अगस्त :: सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 279.35 करोड़ रपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इसके पीछे अहम वजह फंसे कर्ज और आकस्मिक व्यय के लिए उच्च प्रावधान होना है।

नियामकीय जानकारी में बैंक ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 15.16 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 2,907.35 करोड़ रपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,914.87 करोड़ रपये थी।

इस दौरान उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां :एनपीए: उसके सकल रिण का 11.88 प्रतिशत रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.20 प्रतिशत थी। मात्रा के हिसाब से वर्तमान वित्त वर्ष में यह राशि 9,636.32 करोड़ रपये है।

इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध रिण का 7.65 प्रतिशत :5,911.14 करोड़ रपये: रहा जो पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान 4.24 प्रतिशत :3,231.48 करोड़ रपये: था।

इस अवधि में बैंक ने फंसे कर्ज एवं अन्य आकस्मिक व्यय के लिए 666.85 करोड़ रपये का प्रावधान किया है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी दौरान 324.75 करोड़

रपये था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business