विजेंदर और यूसेइनोव में बाउट से पहले ‘फाइट’

मैनचेस्टर

भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह पेशेवर सर्किट पर शनिवार को छह राउंड के मुकाबले में आक्रामक और अनुभवी समेट यूसेइनोव के खिलाफ उतरेंगे। इस बाउट से पहले ही दोनों बॉक्सर के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। विजेंदर ने कहा है कि उन्हें समेट को हराने के लिए पूरे राउंड नहीं चाहिए। उधर, समेट ने कहा है कि विजेंदर ‘अभिनेता ममुक्केबाज’ हैं।

इस दौरान विजेंदर की नजरें लगातार तीसरी नॉकआउट जीत पर होगी, हालांकि यह उतना आसान नहीं है। अभी तक विजेंदर ने चार राउंड के मुकाबले जीते हैं। यूसेइनोव अभी तक 14 मुकाबले लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्होंने सात में जीत दर्ज की है। यह मुकाबला छह राउंड का होगा, लेकिन विजेंदर को समय से पहले इसे खत्म करने की उम्मीद है।

उधर, बुल्गारियाई बॉक्सर यूसेइनोव ने मुकाबले से पहले ही कहा है कि वह विजेंदर को हराकर और उसका मनोबल तोड़कर वापस भेजेंगे। विजेंदर के फिल्म में काम करने को लेकर उसने उसे ‘अभिनेता मुक्केबाज’ भी कहा। विजेंदर ने उसके दावों के बारे में पूछने पर कहा, ‘इस तरह की धमकियों का क्या जवाब दिया जाए। मैं सिर्फ हंस सकता हूं। उसे जो कहना है, कहे। उसे इसकी आजादी है, लेकिन मैं सिर्फ रिंग में जवाब देता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘यदि वह अनुभवी है तो मेरे पास भी अनुभव की कमी नहीं है। मैं ओलिंपिक मेडल विनर हूं। पेशेवर सर्किट पर उसका अनुभव ज्यादा है, लेकिन मैं इससे विचलित नहीं हूं। मैं जल्दी चिंतित नहीं होता और यही मेरी खूबी है। मुझे अपना काम करना बखूबी आता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News