विंबलडन: मानारिनो को हरा क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविक
|लंदन
कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के 5वें गेम में उपचार लेना पड़ा।
कंधे के दर्द से जूझने के बावजूद मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को यहां फ्रांस के एड्रियन मानेरिनो को सीधे सेटों में हराकर नौवीं बार विंबलडन के पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने मानेरिनो को 6-2, 7-6, 6-4 से हराया लेकिन इस बीच उन्हें तीसरे सेट के 5वें गेम में उपचार लेना पड़ा।
कंधे में दर्द के कारण ही उन्हें 4-3 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा था। पहले सेट में भी शुरुआती तीन गेम के बाद उन्होंने चिकित्सक की मदद ली थी। यह मैच पहले कल होना था, लेकिन दूसरे मैचों के लंबे खिंच जाने के कारण आयोजकों ने इसे आज के लिए टाल दिया था। यह 30 वर्षीय खिलाड़ी क्वॉर्टर फाइनल में चेक गणराज्य के टामस बडर्चि से भिडे़गा।
ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त बडर्चि ने कल चौथे दौर के मुकाबले में 8वें वरीय डोमीनिक थिएम को 6-3, 6-7, 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। जोकोविच और बडर्चि के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं जिनमें से सबर्यिाई खिलाड़ी ने 25 में जीत दर्ज की है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates