वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने ‘बाल स्वच्छता रथ’ को दिखाई हरी झंडी
|यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बाल स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी द्वारा रवाना किये गये इस बाल स्वच्छता रथ में शामिल बच्चे जिले की तीन तहसीलों में रोज सुबह 4 बजे से खुले में शौच करने वाले लोगों को ऐसा ना करने के लिये जागरुक करेंगे।
स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इससे पूर्व वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर रात शहर के कई इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की थी।
ढ़ाई घंटे तक वाराणसी की सड़कों पर घूमे सीएम योगी
बुधवार को वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने अपने दौरे की शुरुआत में कनाडा के संसदीय दल के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से बातचीत करते हुए विकास कार्यों पर उनकी राय जानी। विधायकों से बातचीत के बाद सीएम योगी ने बुधवार को देर रात कड़ाके की सर्दी के बीच तमाम विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिये।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर