वाराणसी के घाटों पर दिखे मोदी-मैक्रों के साथ के रंग, किया नौका-विहार

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों के साथ मिलकर यूपी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और यहां दोनों ने नौका विहार भी किया। पीएम जापानी पीएम शिंजो अबे के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति को लेकर वाराणसी पहुंचे हैं और इसे पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम का वाराणसी को लेकर जो विजन रहा है उसमें पर्यटन भी महत्वपूर्ण है।

यह दौरा और खासकर इसमें वाराणसी के घाटों का जुड़ना देश-विदेश के पर्यटकों को लुभाने के लिए भी अहम हो सकता है। इससे पहले पीएम ने वाराणसी से सटे मीरजापुर जिले में बने यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। वाराणसी में मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति साथ ऐतिहासिक नदेसर पैलेस भी जाएंगे और सोने की थाली में दोपहर का भोजन करेंगे। इस तरह दोनों ही पर बनारसी रंग चढ़ता भी दिखेगा। ये हैं अब तक के अपडेट्स,

1- दोनों नेता बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल गए और वहां शहनाई वादन से उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां पर कलाकृतियों के साथ नाटक का मंचन भी देखा।

2- पीएम मोदी और मैक्रों यहां से अस्सी घाट पहुंचे और बजड़े पर बैठकर गंगा नदी के किनारे बने विश्व प्रसिद्ध घाटों के सौंदर्य को निहारा।

3- घाटों पर विशेष तैयारियों की झलक देखने को मिली। घाटों पर होने वाले कार्यक्रमों से मैक्रों को वाराणसी के धार्मिक-सांस्कृतिक और अध्यात्म की झलक मिली।

4- केदार घाट पर श्रीकृष्ण-राधा संग गोपियां मयूर बनकर नृत्य करती दिखीं तो अस्सी घाट पर वैदिक ऋचाएं, मानसरोवर घाट पर कबीर के पद जबकि तुलसी घाट पर श्रीरामचरित मानस की चौपाइयां गूंजीं।

पढ़ें: काशी: मोदी के शहर में मैक्रों, जानें ‘सोलर प्लान’

5- तुलसीघाट पर बालिकाओं ने कुश्ती कला के धोबियापाट और पट दांव की कला भी दिखाई। इसके अलावा सधुक्कड़ी परंपरा वाले सौ से ज्यादा संतों-महात्माओं की अड़ी भी मैक्रों को देखने को मिली।

6- अब मैक्रों कभी काशी स्टेट की नदेसरी कोठी रहे ऐतिहासिक नदेसर पैलेस में पीएम मोदी संग लंच करेंगे।

7- नदेसर पैलेस पहुंचने पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के कदम रेड कारपेट पर पड़ेंगे। पैलेस के हॉल में दोनों नेता आकर्षक टेबल पर सोने की थाली में राजशाही अंदाज में लंच करेंगे। भोजन सात्विक होगा और सिर्फ बनारस व्यंजन ही परोसे जाएंगे।

8- बनारस की सड़कों पर ग्रैंड वेलकम के बाद नदेसर पैलेस में लंच और कुछ देर ठहरने के बाद इमैन्युएल मैक्रों शाम 5 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर