वसीम अकरम ने की सचिन तेंडुलकर की तारीफ बताया सच्चा खिलाड़ी

शारजाह
रिवर्स स्विंग बोलिंग के आर्किटेक्ट और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने सचिन तेंडुलकर को ‘खेल का असली हीरो’ बताया है। अकरम यहां गल्फ न्यूज से चर्चा कर रहे थे। 1992 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य वसीम अकरम यहां शारजाह में आयोजित बुक फेयर में हिस्सा लेने आए हुए थे। इस मौके पर वह तेंडुलकर की जमकर प्रशंसा कर रहे थे।

उन्होंने मास्टर ब्लास्टर की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक महान इंसान, एक सच्चा खिलाड़ी, जिसका इतने लंबे करियर होने के बावजूद कोई विवाद नहीं जुड़ा। चाहे वह खेल के मैदान पर हो या मैदान से बाहर वह हमेशा क्रिकेट को ही जीते रहे। सचिन के रूप में दुनिया ने सबसे महान क्रिकेटर को देखा है।’

51 वर्षीय वसीम अकरम सचिन तेंडुलकर की जमकर प्रशंसा कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि उनके पूरे क्रिकेट करियर में सुनील गावसकर का विकेट मिलना सबसे बहुमूल्य पल था। इससे पहले वसीम अकरम जब 2015 में यहां आए थे, तो उन्होंने तब भी सचिन तेंडुलकर के टेलंट की तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें: फिलहाल पाक को कोचिंग नहीं देंगे वसीम अकरम

अकरम ने कहा, ‘जब मैंने तेंडुलकर को पहली बार देखा था, तो मेरी मुझे तब ही महसूस हो गया था कि इस लड़के में कुछ खास है। जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया तो मैं उसकी तकनीक और उसके खेलने के तरीके को देखकर हैरान था, उसकी ठोड़ी पर गेंद लगने के बाद उसने जो जुझारूपन दिखाया, उससे मैं हैरान रह गया।’

उसकी प्रतिभा के अलावा, मैंने हमने वह दौर भी देखा, जब वह अपने मनचाहे शॉट्स खेलते रहे। इसके बाद उन्होंने मुझे सही साबित कर दिया। इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक ठोककर वह दुनिया के महान बल्लेबाज में शुमार हुए।

इसके अलावा वसीम अकरम ने भारत के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज सुनील गावसकर की भी तारीफ की। अकरम ने कहा, ‘मैंने कई महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है, लेकिन मेरे लिए हमेशा सुनील गावसकर का विकेट खास रहेगा, जो भारत के महान ओपनर्स में एक हैं। अगर आज के दौर में कोई प्रॉपर बैटिंग सीखना चाहता है, तो उसे गावसकर को बैटिंग करते हुए जरूर देखना चाहिए, जिन्होंने अपने करियर में बिना हेलमेट के बैटिंग की और हमेशा टॉप पर रहे।’

इस मौके पर उन्होंने टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के खेल की भी तारीफ की। अकरम ने कहा वनडे क्रिकेट में इतनी जल्दी 32 शतक बना चुके कोहली मॉर्डन डे क्रिकेट के बड़े प्लेयर हैं और उनके ज्यादातर शतक दूसरी पारी में आए हैं, जो उनकी महानता को साबित करता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर