वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग: राफेल नडाल फिर बने वर्ल्ड नंबर वन

पैरिस
राफेल नडाल ने रोम मास्टर्स का खिताब जीतकर ताजा एटीपी टेनिस रैंकिंग में फिर से नंबर एक का स्थान हासिल कर लिया। इस जीत से नडाल ने रोजर फेडरर को नंबर वन पोजिशन से हटाया जो इस साल क्लेकोर्ट सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। फेडरर पिछले हफ्ते ही नंबर वन बने थे। हालांकि पूर्व नंबर वन खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच चार पायदान खिसककर 22वें पर आ गए हैं।

भारतीयों में रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस सहित चोटी के चार डबल्स खिलाड़ी नीचे खिसक गए लेकिन सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन तीन पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे। बोपन्ना (24) और दिविज शरण (43) एक-एक पायदान जबकि पेस (54) तीन और पुरव राजा (72) सात पायदान नीचे खिसके हैं। सिंगल्स में युकी भांबरी पहले की तरह 94वें स्थान पर काबिज हैं लेकिन रामकुमार रामनाथन (121) तीन पायदान बढ़कर अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के करीब पहुंच गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates