वर्जुअल करंसी में बूम: मार्क जकरबर्ग से भी अधिक हो गई थी रिपल सीईओ की संपत्ति

सैन फ्रांसिस्को
वर्जुअल करंसी में बूम इतनी तेजी से आई है कि इसने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची को भी हिला दिया। बिटकॉइन के बाद सबसे अधिक उछाल हासिल करने वाली क्रिप्टोकरंसी रिपल के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। कुछ ही देर के लिए सही उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया।

पढ़ें: बिटकॉइन पर भी GST वसूलेगी सरकार?

सीईओ क्रिस लार्सेन रिपल के को-फाउंडर हैं और सबसे अधिक रिपल टोकन्स भी उन्हीं के पास हैं। गुरुवार को एक बार उनकी संपत्ति 59 अरब डॉलर को छू गई और कुछ देर के लिए वह जकरबर्ग से आगे निकल गए। फोर्ब्स के मुताबिक फेसबुक के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 56 अरब डॉलर संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

रिपल रखने वाले दूसरे लोग भी मालामाल हुए हैं। पिछले सप्ताह इन टोक्न्स की वैल्यू 100 फीसदी से अधिक बढ़ी और पिछले साल में इसमें 30,000 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस बूम की वजह से रिपल बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी वर्जुअल करंसी हो चुकी है। इसके अलावा कारडानो, स्टेलर और लोटा में भी तेजी आई है। इनमें से अधिकतर करंसी की वैल्यू एक साल पहले कुछ नहीं थी और अब कई लोगों को अरबपति बना रही हैं।

जानें, कैसे होती है बिटकॉइन की माइनिंग

गुरुवार को लार्सेन की संपत्ति बढ़ने के साथ ट्विटर पर बधाई संदेशों का दौर चल पड़ा। हालांकि बाद में रिपल की वैल्यू और उनकी फोर्ब्स रैंकिम में गिरावट आ गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times