लेग स्पिनर अमित मिश्रा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर:2017 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच, IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज

लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वे IPL में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं BCCI, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं, जो इस दौरान मेरे साथ रहे। उन्होंने आगे कहा, मैं उन फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके प्यार और समर्थन ने जब भी और जहां भी मैंने खेला, इस सफर को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें बॉलर उन्होंने आखिरी IPL मैच 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था। वे 162 मैचों में 174 विकेट लेकर सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मिश्रा लीग के इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने IPL में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए तीन हैट्रिक लिए। जिसमें 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स, 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है। —————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… US ओपन- युकी भांबरी मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में:पहली बार ग्रैंड स्लैम के टॉप-4 में भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी और उनके न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस ने यूएस ओपन 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को न्यूयॉर्क के कोर्ट 17 पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेक्टिक और राजीव राम की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6, 6-3 से हराया। पढ़ें पूरी खबर…

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *