लंदन में परिचालन का लाइसेंस खो सकती है उबर

लंदन
अमेरिकी ऐप बेस्ट कैब सर्विस उबर को लंदन में बैन कर दिया है। लंदन के परिवहन नियामक ने उबर का लाइसेंस रिन्यू नहीं करने की घोषणा की है। रिन्यू करने से इनकार करते हुए ट्रांसपॉर्ट फॉर लंदन ने कहा है कि कंपनी शहर में परिचालन करने के लिए उपयुक्त नहीं है। निर्णय के पीछे गंभीर अपराधों में सूचना देने में कंपनी के रवैए का हवाला दिया गया है। ब्रिटेन की राजधानी लंदन में उबर का परिचालन लाइसेंस 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।

‘ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन’ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उबर प्राइवेट हायर ऑपरेटर लाइसेंस होल्ड करने के लिए फिट नहीं है। टीएफएल ने कहा कि उबर ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ खास नहीं किया है। यात्रियों को सुरक्षा समस्या न हो इसलिए कंपनी का लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा रहा है।

इस मामले में उबर का कहना है कि वह इस फैसले को चुनौती देगा। कंपनी ने कहा कि 35 लाख लंदनवासी हमारे ऐप का उपयोग करते हैं और 40,000 ड्राइवर अपनी जीविका चलाने के लिए हम पर निर्भर हैं, जो इस निर्णय से प्रभावित होगा। उबर के पास इस फैसले पर अपील करने के लिए 21 दिन का समय है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Business News in Hindi – बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times