रेल मंत्रालय ने जारी की सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के घायलों की लिस्ट

कानपुर
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 12987) की 15 बोगियां बुधवार सुबह 5 बजे के करीब पटरी से उतर गईं। हादसा कानपुर देहात के पास रूरा स्टेशन पर हुआ। इस दुर्घटना में अबतक 60 लोगों के घायल होने की जानकारी है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने हादसे में घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25,000 रुपए, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है। हालांकि पहले 2 लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन रेल मंत्रालय ने की ओर से साफ किया गया है कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बता दें कि महीने भर पहले ही कानपुर के पास ही पुखरायां में पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी। रेल मंत्रालय ने हादसे में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए हैं। अभी 44 घायलों के नाम की जानकारी मिल पाई है। घायलों के नाम की सूची कुछ इस तरह है:


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें