रेलवे ने विदेशी आपूर्तिकर्ता को किया 6.85 करोड़ का अनियमित भुगतान, लोक लेखा समिति ने अपनी रिपोर्ट में दी जानकारी

लोक लेखा समिति ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि भारतीय रेलवे के बनारस लोकोमोटिव व‌र्क्स (बीएलडब्ल्यू) ने डीजल इंजनों के लिए 2017 में एक विदेशी विक्रेता से 6.85 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि वह लगभग 36 प्रतिशत रियायती मूल्य पर खरीदने पर सहमत हुआ था। यह मामला डीजल इंजनों के निर्माण के लिए 660 चैनल एयर बाक्स की खरीद से संबंधित है।

Jagran Hindi News – news:national