रूस की S-400 ट्रम्फ मिसाइल, किसी के पास नहीं ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम

इंटरनेशनल डेस्क. बीते दिनों तुर्की ने एक रूसी वॉर प्लेन मार गिराया था। इससे बौखलाए रूस ने सीरिया में सबसे पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ट्रम्फ की तैनाती की है। बता दें कि मंगलवार को तुर्की की एयरफोर्स ने सीरियाई बॉर्डर पर एक SU-24 फाइटर जेट मार गिराया था। तुर्की का दावा है कि रूसी जेट ने उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन किया था, जबकि रूस ने इसे खारिज किया है। आइए जानते हैं एस-400 मिसाइल सिस्टम के बारे में।     क्या है एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम? > 400 किलोमीटर रेंज में आने वाले दुश्मन एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट, स्टील्थ प्लेन, मिसाइल और ड्रोन को मार गिराने में सक्षम।  > यह रडार की पकड़ न आने वाले स्टील्थ मोड के फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट्स (यूएस के एफ-35 फाइटर जेट) भी मार गिरा सकता है।  > सिस्टम में मौजूद सुपरसोनिक और हाइपरसोनिक मिसाइलें 120-400 किलोमीटर रेंज में किसी भी टारगेट को आसानी से मार गिरा सकती हैं। कैसी है इसकी बनावट? > इसमें खास तरह का कमांड और कंट्रोल सिस्टम होता है। वहीं, ऑब्जेक्ट को टारगेट करने के लिए इसमें कई रडार यूनिट्स हैं। > इस एयर डिफेंस सिस्टम में लगभग 12…

bhaskar