रूसी जेट ने असुरक्षित तरीके से रोका अमेरिकी विमान

वॉशिंगटन
बाल्टिक सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में नियमित मार्ग पर उड़ान भर रहे अमेरिकी एयर फोर्स के एक टोही विमान को रूसी एसयू…27 जेट ने असुरक्षित और गैरपेशेवर तरीके से रोका। पेंटागन की एक प्रवक्ता लॉरा सील ने बताया कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भर रहा था और उसने कभी भी रूसी भूभाग में प्रवेश नहीं किया।

अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने बताया कि पिछले हफ्ते रूसी विमान ने यूएसएस डॉनल्ड कुक पोत के ऊपर लगातार उड़ान भरी। मंगलवार को रूसी एसयू 24 ने इस पोत के मात्र नौ मीटर ऊपर उड़ान भरी और यह बिल्कुल हमले जैसा लग रहा था। रूस ने इस बात से इनकार किया है कि यह कार्रवाई उकसावे वाली थी।

गुरुवार की घटना के बारे में सील ने बताया, ‘असुरक्षित और गैरपेशेवर तरीके से हवा में विमान को रोकने से विमान में सवार सभी लोगों को भारी नुकसान हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘सर्वाधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि अकेले पायलट की असुरक्षित और गैर पेशेवर कार्रवाइयों से देशों के बीच तनाव में अनावश्यक वृद्धि हो सकती है।’ जिस विमान को रोका गया, वह आरसी 135 है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,