रियो में अच्छा नहीं खेले तो संन्यास लेंगे लिएंडर: पिता

नई दिल्ली

भारत के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक लिएंडर पेस अगले साल रियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों के बाद संन्यास ले सकते हैं। लिएंडर के पिता वेस पेस ने कहा कि अगर लिएंडर रियो में अच्छा नहीं खेले तो फिर वह टेनिस जारी नहीं रखेंगे।

वेस पेस ने कहा कि कहा कि फिलहाल लिएंडर का पूरा ध्यान ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना और वहां खेलने पर है। उनका खेल भविष्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि वह खेल के इस महाकुंभ में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

वेस पेस ने कहा, ‘अगर लिएंडर ओलिंपिक में अच्छा नहीं खेल पाते हैं तो फिर उनका खेलना जारी रखने का कोई कारण नहीं बनता। ऐसे में वह संन्यास ले लेंगे। हां, अगर वह अच्छा खेले तो फिर वह कुछ और समय तक टेनिस में सक्रिय रह सकते हैं। लेकिन यह उसका फैसला होगा। हमने इस विषय पर कभी चर्चा नहीं की है। वह अपने खेल को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। देखते हैं कि अगले साल क्या होता है।’

वेस पेस खुद एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी लड़ी रह चके हैं और 197 के म्यूनिख ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का सदस्य थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times