राहुल के निर्देश पर तंवर ने रद्द किया प्रदर्शन

सुरेंद्र कुमार, नई दिल्ली
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को दिल्ली पुलिस के खिलाफ किए जाने वाले प्रदर्शन को ऐन मौके पर रद्द कर दिया। हालांकि कई जिलों से उनके समर्थक दिल्ली में जमा हो गए थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के बाद तंवर ने प्रदर्शन रद्द किया।

राहुल ने इंसाफ के लिए तंवर के अपनाए गए तरीके पर कड़ी आपत्ति जताई थी। तंवर ने कहा कि राहुल का आदेश हमारे लिए फरमान है। मालूम हो कि पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के दौरान तंवर समर्थकों और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थकों में टकराव हुआ था।

इसमें तंवर को चोट आई थी। दोनों गुटों में बयानबाजी भी हुई। तंवर का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की। तंवर ने कहा है कि इस मामले में अब वो कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। तंवर ने माना कि ऐसे प्रदर्शन से पार्टी कमजोर होती है और इस तरह का कोई काम नही करना चाहते। मैं और मेरे समर्थक पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi