राम विलास पासवान ने कहा, उपभोक्ता नहीं करें सर्विस चार्ज का भुगतान

खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने होटल और रेस्त्रां में खानपान पर लिए जाने वाले सर्विस चार्ज को अनुचित करार दिया है और लोगों से इसका भुगतान न करने की अपील की है। पासवान ने कहा कि सर्विस चार्ज लेने का कोई कानूनी आधार नहीं है। लोग जब खानपान की चीजें लेते हैं तो उसके मूल्य में वस्तु की कीमत और उस पर लगने वाले कर भी शामिल होते हैं। इसलिए इस पर सर्विस चार्ज लेना अनुचित व्यापार व्यवहार है। उन्होंने सवाल किया कि उपभोक्ताओं से जो सर्विस चार्ज लिया जाता है, उसे क्या बैरों को दिया जाता है।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal