राम मंदिर मसला उठने से होली में अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा

फैजाबाद

त्योहार की आड़ में जुड़वा शहर अयोध्या फैजाबाद की आबोहवा में शरारती तत्व फिर से जहर न घोल दें इसको देखते हुए सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर मुकुल गोयल और डीजी सीआरपीएफ प्रशांत मिश्र ने बुधवार को अयोध्या का दौरा किया।

इस दौरान दोनों अफसरों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही इसमें सुधार के टिप्स भी दिए। शुक्रवार को होली का त्योहार है और इसी दिन मुस्लिम जुमे की नमाज के लिए घर से निकलेंगे।

खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक अयोध्या विवाद सुलझाने की मुहिम छिड़ने के बाद अयोध्या एक बार फिर से शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई है। ऐसे में त्योहार के दिन माहौल खराब करने की साजिश के संकेत मिलें हैं।

एसपी सिटी आर एस गौतम ने बताया कि त्योहार के मदेद्नजर अयोध्या फैजाबाद को 5 जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। पूरे शहर पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।

होली के 48 घंटे पहले से ही सुरक्षा कर्मियों फ्लैग मार्ग कर रहें है। जगह-जगह पीएसी और पुलिस की भारी फोर्स लगाई गई है। सिविल ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मी लोगों पर नजर बनाए रखेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times