केजरीवाल की मदद की थी, आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर उतारा कर्ज

नई दिल्ली
राजनीति के क्षेत्र में उतरने के दौरान संघर्ष कर रहे अरविंद केजरीवाल को रहने के लिए घर की पेशकश करने वाले दो व्यक्तियों को आम आदमी पार्टी ने बदले में एमसीडी चुनावों का और एक विधानसभा उपचुनाव का टिकट दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल जब रहने के लिए ऐसा घर तलाश रहे थे जहां वह रह सकें और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकें, तब नरेन जैन (62) ने उन्हें रहने के लिए अपना घर देने की पेशकश की थी।

बहरहाल, कुछ कानूनी मुद्दों के चलते केजरीवाल जैन के घर में नहीं रह सके। अब आपने उन्हें उत्तर दिल्ली नगर निगम के चांदनी चौक वार्ड से टिकट दिया है। हरजीत सिंह (57) ने आप के शुरुआती दिनों में उन्हें 41, हनुमान रोड स्थित अपना मकान दिया था। मध्य दिल्ली के इसी पते का इस्तेमाल कर केजरीवाल ने वर्ष 2013 के विधानसभा चुनावों में दिल्ली निवासी के तौर पर अपना नामांकन भरा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री तब आयकर विभाग द्वारा उनकी पत्नी को औपचारिक तौर पर आवंटित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी स्थित सरकारी क्वॉर्टर में रह रहे थे।

अब पार्टी ने राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव के लिए सिंह को टिकट दिया है। वहां नौ अप्रैल को उपचुनाव होंगे। हाल ही में पंजाब में संपन्न विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आप विधायक के पद से जरनैल सिंह के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हुई थी। माना जाता है कि केजरीवाल के कट्टर समर्थक सिंह के बंगले के इस्तेमाल के लिेए पार्टी ने उन्हें कुछ भी भुगतान नहीं किया था। बहरहाल, बाद में पार्टी कार्यालय ईस्ट पटेल नगर स्थानांतरित हो गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi