रहाणे-धोनी की साझेदारी ने पलटा पासा: स्मिथ

चेन्नै
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले वनडे के दौरान अपनी योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहना पाई और उन्होंने सीरीज के बाकी मैचों में मजबूत वापसी का वादा किया। भारत ने पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे 26 रन से जीता।

स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘अगर हम मैच जीतते तो अच्छा होता लेकिन यह यह सीरीज का पहला मैच था और चार मैच अभी बाकी हैं। सीरीज जीतने के लिए हमें तीन मैच जीतने होंगे। हमें वापसी करनी होगी। उम्मीद करते हैं कि हम कोलकाता में चीजों को बदल पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘बारिश आई और बेशक नई गेंदों के साथ 160 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। हम थोडा अलग तरीके से खेल सकते थे और शुरुआत में कुछ समय ले सकते थे। हमें अपनी योजनाओं के साथ बेहतर होना होगा। डकवर्थ लुइस नियम के तहत 21 ओवर में 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

पंड्या और धोनी के बीच साझेदारी ने पासा पलटा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी के बीच शतकीय साझेदारी ने पासा पलट दिया। पंड्या और धोनी ने छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी उस समय की, जब टीम 87 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। स्मिथ ने कहा, उन्होंने (पंड्या और धोनी) 120 के आसपास रन जोडे और टीम को 87 रन से 206 रन तक ले गए। अंत में यह मैच विजयी साझेदारी साबित हुई। हमने नई गेंद से काफी अच्छी शुरआत की लेकिन एमएस (धोनी) और हार्दिक काफी अच्छा खेले। स्मिथ को टीम के द्वारा की गई कुछ गलतियों का मलाल है जिसमें उनका स्वयं कैच छोडना भी शामिल है।

ओवरों की संख्या कम होने से भी पड़ा असर
स्टीव स्मिथ का मानना है कि खराब मौसम के कारण ओवरों की संख्या कम होने से उनकी टीम की संभावनाओं पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘पूरे 50 ओवर खेलना हमेशा अच्छा होता है। हम यही खेलने आए हैं लेकिन जब हम बाहर गए, तब काफी तेज बारिश हो रही थी। मुझे लगता है कि एक नई गेंद के साथ 160 रन बनाना काफी आसान होता। जब दोनों छोर से दो नई गेंद होती हैं तो उसे खेलना मुश्किल होता है। हमारे साथ भी ऐसा ही था। आपके पास वापसी के लिए पर्याप्त समय नहीं होता। संभवत: हम शुरुआत में थोड़ा रक्षात्मक होकर खेल सकते थे और बाद में कड़ा प्रहार करते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर