योगी के मंत्री बोले, हर 6 महीने में बदले जाएं UP के मुख्यमंत्री

इलाहाबाद
विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जातिवाद को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश में जाति आधारित राजनीति एक जमीनी हकीकत है और इससे किसी भी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर जाति के व्यक्ति को सत्ता में आने और मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब छह माह के लिए बीएसपी सुप्रीमो मुख्यमंत्री बन सकती हैं तो किसी अन्य सरकार में भी छह-छह महीने के लिए सभी जातियों के नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘हमारी पार्टी का सिद्धांत है कि सरकार बनने पर छह-छह माह में एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा।’ जातिवाद पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जातिवाद को नकारा नहीं जा सकता है, तहसीलों में तहसीदार की मुहर से जाति प्रमाणित की जाती है और सरकारी नौकरियों में भी जाति का कॉलम अभ्यर्थी को भरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक दलों में टिकट जाति के आधार पर बंटते हैं और मंत्री भी जाति के कोटे के आधार पर बनाए जाते हैं। राजभर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्या को आगे करके चुनाव लड़ा था, जिससे उनकी कम्युनिटी के लोगों ने उनके नाम पर बीजेपी को वोट भी किया लेकिन उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद देकर सरकार को संतुलित करने की कोशिश भर की गई है।

बीजेपी के पार्टी कार्यालयों में पीएम मोदी और सीएम योगी की मूर्तियां लगाए जाने के फैसले को पार्टी का अंदरूनी मामला बताने वाले ओम प्रकाश राजभर ने इशारों-इशारों में इस फैसले की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि मूर्तियां लगाने से विकास और रोजगार नहीं मिलता है। उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो के मूर्तियां लगाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर मायावती के मूर्तियां लगाने से लोगों को क्या फायदा हुआ।

अपने बयानों से बार-बार बीजेपी और सरकार को असहज करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह 2024 तक बीजेपी के साथ गठबन्धन में रहेंगे। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी बहुत ईमानदारी से काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी जिन्हें पिछली सरकार में लूट की छूट मिली थी, वे आज भी उसी ढर्रे पर काम कर रहे हैं और ऐसे अधिकारी ही सरकार को बदनाम कर रहे हैं। एनडीए गठबंधन के नेताओं की नाराजगी को लेकर राजभर ने कहा कि बड़ा गठबंधन होने के चलते नेताओं की नाराजगी होना स्वाभाविक है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर