ये हैं बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बेटे-बेटियां, जो फिल्मों में हुए फ्लॉप

(फोटो: आर्य बब्बर और ईशा देओल)   मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आर्य बब्बर 34 साल के हो गए हैं। 24 मई 1981 को मशहूर एक्टर और राज बब्बर और नादिरा बब्बर के यहां आर्य का जन्म हुआ था। आर्य ने अपना फिल्मी सफर राज कंवर की फिल्म ‘अब के बरस से’ शुरू किया। इसमें उनके अपोजिट अमृता राव थी। दुर्भाग्य से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म नहीं चली।   हिंदी फिल्मों के अलावा आर्य ने बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। आर्य बॉलीवुड में उतने कामयाब नहीं हो सके, जितने उनके पिता राज बब्बर थे। बॉलीवुड के नामचीन फिल्ममेकर मणिरत्नम, मधुर भंडारकर और विक्रम भट्ट के साथ काम करने के बाद भी उनका करियर नहीं संवर सका। आर्य ने अपने सिने करियर में 'चमकू', 'जेल', 'तीस मार खां', 'जोकर', 'जिंदगी 50-50', 'डेंजरस इश्क' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन बात नहीं बनी।   आर्य के जन्मदिन के मौके पर dainikbhaskar.com आपको ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पेरेंट्स की तरह फिल्मों में नाम नहीं कमा सके।   ईशा देओल मदर: हेमा मालिनी   'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी का नाम सामने आते ही…

bhaskar