ये हैं दुनिया के वो 9 देश, जहां चरम पर है करप्शन

इंटरनेशनल डेस्क। ब्राजील में करप्शन के आरोपों में फंसी एक्स प्रेसिडेंट डिल्मा रोसुफ का ट्रायल शुरू हो गया है। पनामा पेपर्स लीक में नाम आने के बाद डिल्मा को प्रेसिडेंट का पद छोड़ना पड़ा था। ये करप्शन का सिर्फ एक मामला है। ऐसे ही मामलों और पब्लिक सेक्टर करप्शन के लेवल के आधार पर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल भ्रष्ट देशों की रैंकिंग करता है। यहां इसी रैंकिंग के आधार पर दुनिया के 9 सबसे करप्ट देशों के बारे में बता रहे हैं। दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश…     सोमालिया गरीबी से जूझ रहे सोमालिया की स्थिति इंटरनेशनल लेवल पर बेहद खराब है। सरकार यहां पर टैक्स नहीं लेती है। फॉरेन एड में आने वाली करोड़ों रुपए की मदद का कोई हिसाब नहीं है। अल शबाब जैसे आतंकी संगठन ने देश में आतंक मचा रखा है। देश की अस्थिर सरकार ने भ्रष्टाचार और पब्लिक फंड की बइंतजामी का मौका दे दिया है।    आगे की स्लाइड्स में जानें बाकी देशों के बारे में…

bhaskar