यूएस सोल्जर्स ने 54 नाबालिग लड़कियों का किया यौन शोषण: रिपोर्ट

बगोटा (कोलंबिया)। 2003 से 2007 के बीच कोलंबिया में युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों व मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर्स ने 54 से ज्यादा नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया था। लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सजा नहीं मिली, क्योंकि यह मामला किसी कोर्ट में नहीं गया। ये सनसनीखेज खुलासा हाल ही में देश के संघर्ष पर जारी एक ऐतिहासिक दस्तावेज से हुआ है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलंबिया संघर्ष के दौरान 7,234 महिलाएं यौन अपराध का शिकार हुई हैं।   पोर्न फिल्म बनाकर बेची  800 पेज की इस स्वतंत्र रिपोर्ट में 50 साल लंबे चले सघर्ष और हिंसा के कारणों के बारे में बताया गया है। इसे कोलंबिया सरकार और विद्रोही गुट एफएआरसी द्वारा जारी किया गया है। बगोटा में पेडागोगिक यूनिवर्सिटी के स्कॉलर रेनान वेगा ने भी इस ऐतिहासिक रिपोर्ट को बनाने में काफी मदद की है। उन्होंने संघर्ष के दौरान वामपंथी विद्रोही गुट एफएआरसी और ड्रग ट्रैफिकिंग के खिलाफ लड़ने वाले अमेरिकी सैनिकों पर खास तौर पर ध्यान दिया है। वेगा के मुताबिक, “अमेरिकी सैनिकों द्वारा दर्जनों नाबालिगों का यौन शोषण किया गया। वे इसलिए नहीं…

bhaskar