यूएस फेड के रेट बढ़ा़ने से मार्केट, सोना, स्टार्टअप्स को अधिक नुकसान, आयात महंगा

मजबूत होती अमरीकी अर्थव्यवस्था को देखते हुए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके चलते अमरीका में ब्याज दरें बढ़कर 0.50 से 0.75 फीसदी हो गई हैं। फेड ने अगले साल ब्याज दरों में तीन और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। एक्सपर्ट का मानना है कि ब्याज दर बढऩे से डॉलर इंडेक्स में मजबूती आएगी और रुपए के मूल्य में और गिरावट।

Patrika : India’s Leading Hindi News Portal