युकी शीर्ष 300 में, जीत के बावजूद सोमदेव की रैंकिंग गिरी

नई दिल्ली

दिल्ली ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले युकी भांबरी 117 स्थान की लंबी छलांग के आज जारी नवीनतम एटीपी टेनिस एकल रैंकिंग में 297वें स्थान पर पहुंच गए। लेकिन इसी टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले सोमदेव देववर्मन दो स्थान के नुकसान से 155वें स्थान पर खिसक गए।

फाइनल में सोमदेव के हाथों शिकस्त झेलने वाले युकी को 60 रेटिंग अंक मिले। पिछले साल इसी समय के आसपास उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 143वीं रैंकिंग हासिल की थी। दिल्ली ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे साकेत माइनेनी 22 स्थान के फायदे से 236वें पायदान पर हैंं जबकि उनके बाद रामकुमार रामनाथन 267वें स्थान पर हैं।

वर्ल्ड कप की ताजा खबरें तुरंत पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करिए और ट्विटर पर फॉलो करिए।
युगल में अनुभवी लिएंडर पेस दो स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह डेलारे बीच में रावेन क्लासेन के साथ उप विजेता रहे। रोहन बोपन्ना 25वें स्थान पर हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सनिया मिर्जा युगल में पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। एकल में अंकिता रैना दो स्थान के नुकसान से 244वें स्थान पर खिसक गई हैं। वह दिल्ली में 25,000 डॉलर इनामी आईटीएफ प्रतियोगिता के पहले दौर में हार गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times