यमनः हवाई हमले में मारे गए 6 भारतीयों के शव मिले

नई दिल्ली
यमन में सऊदी अरब नीत हवाई हमले का निशाना बने एक नाव पर सवार छह भारतीय मारे गए हैं। इन भारतीयों के बारे में प्रारंभिक रिपोर्ट में लापता होने की बात कही गई थी। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

आठ सितंबर को जब दो नौकाओं ‘मुस्तफा’ और ‘अस्मार’ के हवाई हमले का निशाना बनने की प्रारंभिक खबर आई थी तब सात नागरिकों के लापता होने की बात कही गई थी जिनमें ये छह शामिल थे।

इन पर 21 भारतीय नागरिक सवार थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘ खेद के साथ यह सूचित किया जाता है कि 10 सितंबर को देर रात दो नौकाओं से लापता छह लोगों के शव मिल गए हैं और सैन्य अस्पताल में लाया गया है।’

उन्होंने कहा, ‘मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और धार्मिक रीतियों के अनुसार होदेईदा में अंतिम संस्कार करने की मौखिक अनुमति ले ली गई है।’

उन्होंने कहा कि जिबुती में यमन कैंप ऑफिस में भारतीय दूतावास लगातार अधिकारियों और स्थानीय संपर्कों के साथ जुड़ी हुई है, ताकि अधिक ब्योरा हासिल किया जा सके।

विदेश विभाग के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘दो नावों पर सवार शेष 15 भारतीयों में से 14 होदेइदाह में सुरक्षित हैं और इनमें से चार का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी 14 अपने परिजन के साथ नियमित संपर्क में हैं। एक व्यक्ति अब भी लापता है और दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उनका पता लगाने का प्रयास कर रहा है।’

निवासियों और मछुआरों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को दावा किया गया था कि सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन देशों के होदेइदाह तट पर ईंधन तस्करों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 20 भारतीय मारे गए। भारत का यमन में कोई दूतावास नहीं है। अप्रैल में भारतीयों को वहां से हटाने के बाद दूतावास को बंद कर दिया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times