म्यामांर के राष्ट्रपति सू ची को सौंपेंगे सत्ता

यंगून
म्यामांर के राष्ट्रपति थेन सीन ने रविवार को कहा कि आम चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी की मिली भारी जीत उनके नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के सुधारों का परिणाम है तथा उन्होंने कहा कि सत्ता का सुगम हस्तांतरण होगा।

पहले यहां की सैन्य सरकार की कमान संभालने वाले सीन ने कहा कि बीते आठ नवंबर के चुनाव म्यामांर में हुए राजनीतिक और आर्थिक बदलावों का प्रमाण है। उन्होंने यंगून में राजनीतिक दलों की बैठक में कहा, ‘यह चुनाव हमारी सुधार प्रक्रिया का नतीजा है जिसका हमने वादा किया था। हमने इसका बहुत सफल आयोजन किया।’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इस सुधार प्रक्रिया को नई सरकार के सुपुर्द करेंगे। सत्ता हस्तांतरण के बारे में चिंता मत करिए।’ करीब 90 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीन ने कहा कि चुनाव किसी भी लोकतांत्रिक देश का कर्तव्य है।

इस चुनाव में सू ची के नेतृत्व वाले नेशनल लीग फॉर डिमॉक्रेसी को अधिकतर सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीते रविवार को उन्होंने कहा था कि इस चुनाव की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना से यह बात साबित होती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News