मोर्केल पेट में चोट के कारण छह सप्ताह तक बाहर

पॉचेफस्ट्रम (साउथ अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्न मोर्केल पेट में चोट के कारण अगले 6 सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे। टीम मैनेजर और डॉक्टर मोहम्मद मूसाजी ने यह जानकारी दी।

मोर्केल से पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, वर्नोन फिलैंडर और क्रिस मॉरिस चोट के कारण टीम से बाहर हैं। मूसाजी ने कहा कि स्कैन से पता चला है कि मोर्केल के पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट लगी है जिसे ठीक होने में 4 से 6 सप्ताह लगेंगे। वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रविवार को 5.2 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में 333 रन की बड़ी जीत दर्ज की। डैन पैटरसन को बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए मोर्कल की जगह टीम में शामिल किया गया है। 28 साल के पैटरसन दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket Samachar | Live किकेट | क्रिकेट समाचार | क्रिकेट समाचार ताजा | क्रिकेट खेल की जानकारी | क्रिकेट समाचार स्कोर