मोदी का नया फैशन स्टेटमेंट, पहना मिस्त्र के तानाशाह होस्नी मुबारक जैसा सूट
|नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विजिट के दौरान मोदी द्वारा पहना गया एक सूट सुर्खियों में है। रविवार को हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान मोदी ने धारियों वाला जोधपुरी सूट पहना था। धारियों पर पीले धागे से ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ लिखा हुआ था। मोदी जैसा सूट मिस्त्र के पूर्व सैन्य शासक होस्नी मोबारक भी पहन चुके हैं। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद स्थित जेड ब्ल्यू ने ‘मोदी कुर्ता’ ब्रांड के तहत बंद गले का यह जोधपुरी सूट डिजाइन किया था। जेडब्ल्यू मोदी के कपड़े सिलने वाली कंपनी है। सोशल मीडिया पर मोदी की इस सूट में तस्वीरें खूब शेयर हो रही है। कुछ यूजर्स ऐसा सूट पहनने के लिए मोदी की आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उन्हें ‘आत्ममुग्ध’ करार दे दिया। होस्नी मुबारक ने 2009 में पहना था ऐसा सूट मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने अक्टूबर 2009 में एक प्रेस कांफ्रेंस में ‘पर्सनलाइज्ड पिनस्ट्रिप सूट’ पहना था। इस तरह का सूट बनाने वाली कंपनी हौलैंड एंड शैरी के मुताबिक, इस कपड़े की बुनाई में तीन महीने का…