मैरी कॉम ने कहा, भारत में मुक्केबाजी खत्म हो गई है

बेंगलुरु
भारत की सबसे सफल महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने शनिवार को दुख जताया कि भारत में यह खेल लगभग खत्म हो गया है क्योंकि राष्ट्रीय संघ की गैर-मौजूदगी में प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है।

मैरी कॉम ने अल्टीमेट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘भारत में मुक्केबाजी लगभग खत्म हो गई है। भारत में पिछले दो साल में कोई बड़ी प्रतियोगिता नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बाद भारतीय ध्वज के लहराए जाने के दौरान मेरी आंखों में आने वाले आंसू की मुझे कमी खल रही है।’

मैरी कॉम ने हालांकि एक बार फिर स्पष्ट किया कि संन्यास का ख्याल उनके दिमाग में नहीं है और वह तीन साल और खेलना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘वाइल्डकार्ड नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन अगले तीन साल तक खेलना जारी रखूंगी।’

लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने इस दौरान दुती चंद को बधाई दी जिन्होंने महिला 100 मीटर स्पर्धा में ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया। मैरी कॉम ने कहा, ‘मैं रियो ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ करने के लिए दुती को बधाई देती हूं। ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात है। यह बड़े गौरव की बात है क्योंकि वह पीटी उषा के बाद 100 मीटर दौड़ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली 36 साल में पहली भारतीय महिला हैं।’

मैरी कॉम का मानना है कि दुती की उपलब्धि अधिक काबिलेतारीफ है क्योंकि किसी बड़ी ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाइ करना मुक्केबाजी में पदक जीतने से मुश्किल है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News