मेरी डिग्री सही है : तोमर

विस, हाई कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट को बताया गया कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर लॉ कॉलेज के स्टूडेंट थे और उन्होंने बिहार के एक लॉ कॉलेज से लॉ डिग्री ली है। तोमर की ओर से पेश एडवोकेट ने कोर्ट को बताया कि कॉलेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों को पूरा करता है और वहीं से तोमर ने लॉ की पढ़ाई पूरी की थी। उनके रेपुटेशन को खराब करने के लिए उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है। तोमर की ओर से सीनियर एडवोकेट ए. एस. चंडियोक ने दलील दी कि बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में सुनवाई के दौरान तोमर को एन्क्वायरी रिपोर्ट की कॉपी तक नहीं मिली है। इस पर कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ दिल्ली से कहा है कि वह इस मामले में तोमर को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराएं। साथ ही कोर्ट ने लॉ मिनिस्टर से कहा है कि वह बार काउंसिल ऑफ दिल्ली की जांच में उन्हें सहयोग करें।

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दिल्ली बार काउंसिल में उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई पर स्टे करने की गुहार लगाई गई है। दिल्ली बार काउंसिल में तोमर के खिलाफ याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि उनके पास फर्जी लॉ डिग्री है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times