मेडिकल शिक्षा सुलभ कराने के बजाय बाधा खड़ी कर रहा है NMC, सुविधाओं की गुणवत्ता पर पड़ रहा असर

एनएमसी द्वारा तैयार किए न्यूनतम मानदंड मसौदे में कहा गया है कि कोई भी नया मेडिकल कॉलेज मौजूदा मेडिकल कॉलेज से 15 किलोमीटर की दूरी के अंदर नहीं खुल सकता है। केंद्र सरकार जहां भारत को मेडिकल टूरिज्म और शिक्षा के केंद्र के रूप में आगे बढ़ाना चाहती है वहीं एनएमसी का यह कदम नए निवेश और नए संस्थानों के निर्माण में बाधाएं पैदा करेगा।

Jagran Hindi News – news:national