मेट्रो बताए किस तरह पैसे खर्च करती है : सीएम
|मेट्रो किराए को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह को लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा है कि सरकार ग्रांट के तौर पर बड़ी राशि डीएमआरसी को देती है। इसके बावजूद डीएमआरसी और शहरी विकास मंत्रालय मेट्रो किराया बढ़ाने के बाद खर्च का ब्योरा नहीं दे रहे हैं। दिल्ली की जनता को यह जानने का हक है कि क्या मेट्रो पैसे ठीक ढंग से खर्च कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने लेटर में शहरी विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली के मुख्य सचिव को दिए गए निर्देश पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्य सचिव को किराए बढ़ाने जाने के मामले की जांच के आदेश नहीं देने को कहा गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि शहरी विकास मंत्रालय ने मुख्य सचिव को मीडिया रिपोर्ट के आधार पर जांच के आदेश देने से मना किया, जबकि मीडिया रिपोर्ट वेरिफाइड नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई कानून नहीं है, जो शहरी विकास मंत्रालय को दिल्ली के मुख्य सचिव को सीधे ऐसे आदेश देने की छूट देता हो। उन्होंने कहा कि यह एक आंतरिक मामले में दखल है, जिसमें मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को नोट भेजा था।
सीएम ने कहा कि उनकी ओर से मुख्य सचिव को दिए निर्देश को पालन न करने का आदेश देकर शहरी विकास मंत्रालय ने अथॉरिटी का दुरुपयोग किया है। मुख्यमंत्री ने हरदीप सिंह से मांग की है कि आप अपने मंत्रालय को यह आदेश दें कि डीएमआरसी को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा जांच के आदेश के मामले में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।