मेट्रो किराए को लेकर AAP का प्रदर्शन

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने मेट्रो किराया सत्याग्रह के तीसरे दिन शुक्रवार को केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक और पार्षदों ने निर्माण भवन स्थित केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का घेराव किया। आप नेताओं और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही मेट्रो के किराए बढ़ाए गए हैं, दिल्ली की जनता परेशान है। आम आदमी पार्टी ने अपने प्रदर्शन के दूसरे चरण की घोषणा की। पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के सभी बीजेपी सांसदों के घर का घेराव करेंगे और उन्हें गुलाब फूल देकर उनसे कहेंगे कि दिल्ली जनता ने आपको चुनकर संसद में भेजा है, आज दिल्ली की जनता बढ़े मेट्रो किराए से परेशान है तो आप खामोश क्यों हैं?

आप नेताओं ने कहा कि शनिवार को डॉ. हर्षवर्धन, रविवार को महेश गिरी, सोमवार को डॉ. उदित राज, मंगलवार को रमेश बिधूड़ी, बुधवार को प्रवेश वर्मा, गुरुवार को मीनाक्षी लेखी और शुक्रवार को मनोज तिवारी के घर का घेराव किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi