मेकडॉनल्ड्स रेस्तरां में हिजाब की वजह से लड़की को रोका
|मेकडॉनल्ड्स को उसके एक स्टोर में मुस्लिम महिला के साथ बदसलूकी के बाद माफी मांगनी पड़ी है। लंदन स्थित इस स्टोर में जब महिला गई, तो मेकडी के एक एम्पलॉयी ने उससे हिजाब उतारने को कहा। महिला ने जब इसका कारण पूछा, तो उसने कहा यह सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है।
19 वर्षीय एक मुस्लिम लड़की ने सोशल मीडिया पर यह पूरा वाकया शेयर किया। उसने बताया कि जब वह मेकडी के स्टोर गई, तो वहां खड़ा गार्ड लगातार हिजाब उतारने की बात दोहरा रहा था। लड़की के एक दोस्त ने घटना का विडियो भी शेयर किया जिसमें गार्ड कहता हुआ दिख रहा है, ‘बस छोटी सी बात है, आप हिजाब उतार दीजिए फिर अंदर जाइए।’ देखें विडियो-
वहीं लाइन में खड़े एक शख्स बीच-बचाव करते हैं और गार्ड को टोकते हैं। इस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए यूके स्थित मुस्लिम पब्लिक अफेयर्स कमिटी ने मेकडी से जवाब मांगा। जिस पर मेकडी ने रिप्लाई किया, ‘हमारी ऐसी कोई पॉलिसी नहीं हैं जिसमें हम हिजाब या अन्य कोई धार्मिक परिधान पहनकर आने वाले किसी शख्स को एंट्री देने से इनकार करें। हम सभी धर्मों के कस्टमर्स का स्वागत करते हैं और इस कस्टमर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।’
हालांकि इस गार्ड पर वह क्या कार्रवाई करेंगे, इसका मेकडी ने कोई जवाब नहीं दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें