मुख्य सचिव पर हमला मामले में मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को होगी पूछताछ

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्य सचिव पर हमला मामले में जांच में शामिल होने के लिए सहमति जताए जाने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को पूछताछ की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले के संबंध में 3 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद कल सिसोदिया को जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस को भेजे गए उत्तर में सिसोदिया ने कहा कि वह शुक्रवार को साढ़े चार बजे जांच में शामिल होंगे। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कार्यवाही की विडियो रिकार्डिंग की जाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस का एक दल कल (शुक्रवार) सिसोदिया के मथुरा रोड़ स्थित आवास पर जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला किया गया था।

पुलिस ने बताया था कि हमले के वक्त मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद थे। आप के दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News