मुंबई: बारिश में फंसे लोगों तक इस तरह पहुंच रही है मदद

नई दिल्ली
लगातार हो रही बारिश ने मुंबई के लोगों को बेहाल कर दिया है। लोग जहां हैं, वहीं फंसकर रह गए हैं। कई लोगों के सामने शेल्टर की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में इसी शहर के कुछ लोग इन लोगों को अपने घरों में पनाह देने के लिए आगे आए हैं। कुछ देर पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए इन लोगों के प्रति आभार जताया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।

@CruciFire नामक ट्विटर हैंडल से यह पहल की गई ताकि जो लोग बारिश के चलते जगह-जगह फंसे हुए हैं वे आस-पास किसी सुरक्षित जगह पहुंच सकें। इस ट्विटर हैंडल से उन सभी ट्विटर यूजर्स के ट्वीट्स को शेयर किया गया है जो बारिश में फंसे लोगों को सहायता उपलब्ध कराना चाहते हैं। ये लोग अपने-अपने घरों और ऑफिसों का पता दे रहे हैं ताकि उनके आस-पास फंसे लोग इन जगहों पर पहुंच सकें। देखिए:

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे मुंबई पर भारी हैं और हालात इससे बदतर हो सकते हैं। ऐसे में मदद की यह पहल वाकई काबिले-तारीफ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, Latest Cricket News – Navbharat Times