मिशन 2019: किसान हक में हुंकार भरेगी आरएलडी, जयंत चौधरी शुरू करेंगे अभियान
|कैराना फतह के चलते उत्साह से लबरेज राष्ट्रीय लोकदल अब बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और किसानों के मिले साथ को बरकरार रखने के लिए उनके हक में हुंकार भरेगी। करीब एक माह चलने वाले इस आंदोलन का ऐलान इसी सप्ताह जयंत चौधरी करेंगे। जल्द जीत का जश्न मनाने के साथ इस आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
आरएलडी का मानान है कि कैराना चुनाव में किसानों को साथ उम्मीद से ज्यादा मिला है। हर वर्घ के किसान पार्टी के साथ खड़ा दिखा। इसलिए 2019 के चुनाव के लिए अभी से माहौल बनाने को किसानों को और साथ जरूरी है।आरएलडी का मानना है कि मौजूदा वक्त में किसान पहुंच परेशान हैं। फसल के दाम नहीं, बिजली की दरों में बढ़ोतरी से कमर टूट गई हैं। गन्ना का भुगतान नहीं मिल रहा। पार्टी का प्लान है कि बीजेपी के केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ किसानों को एकजुट करने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा जाए। इसके तहत वेस्ट यूपी में पहले चरण में चेतावनी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर बड़ी तादाद में किसानों के साथ अफसरों का घेराव किया जाएगा। सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन होगा। एक मांग पत्र सौंपा जाएगा और चेतावनी दी जाएगी कि अगर इनको पूरा नहीं किया गया तब सरकार और अफसरों के खिलाफ पार्टी सड़कों पर संग्राम करेगी।
दूसरे चरण में आरएलडी नेता जयंत चौधरी की अगुवाई में वेस्ट यूपी के हर जिलों में एक महीना आंदोलन चलेगा। इसका नाम दर्द जानों-आवाज उठाओ अभियान रखने पर सहमति बनी हैं। जिसके तहत जयंत हर दिन किसी ना किसी जिले में किसानों की सभा और नुक्कड़ सभा करेंगे। एक दिन में एक जिले में पांच से आठ जगह पर सभा और नुक्कड़ सभा करेंगे। लोगों के घरों और खेतों में काम कर रहे किसान के पास जाएंगे। उनको भरोसा देंगे कि आरएलडी का हर वर्कर उनका हमदर्द है। इन सभाओं में जयंत चौधरी किसानों की परेशानी जानेंगे। किसानों के साथ आवाज उठाएंगे। सरकार को जगाने का काम करेंगे।
तीसरे में बिजली की बढञी दरों के खिलाप आवा बुलंद की जाएगी। पार्टी का मानना है कि ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई हैं। इसकी सबसे ज्यादा मार किसान पर पड़ी हैं। नलकूप और घरों के कनेक्शन के बिल डबल आने लगे हैं। इसलिए वेस्ट यूपी के सभी जिलों में 133 केवीए के बिजली घरों पर को आरएलडी करेगी। सरकार और अफसरों पर दबाव बनाएगी की बढ़ी बिजली दरों को वालस लें। आरएलडी नेता जयंत चौधरी का कहना है कि गन्ना बकाया और बिदली की बढ़ी दरों को लेकर जल्द बड़ा आंदोलन आरएलडी छेड़ेगी।
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत 11 को
किसानों जिन मुद्दों को लेकर आरएलडी आंदोलन छेड़ने की बाचत कर रही है भारतीय किसान यूनियन ने भी उश पर हुंकार भरने का एलान कर दिया। बीकेयू ने 11 जून को महापंचायत बुलाकर आंदोलन क रणनीति तय करने की बात कही है। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि बिजली की अनाप शनाप दरों को बढ़ाकर किसान की कमर तोड़ दी। जब किसानों को गन्ने का पैसा नहीं मिलेगा तब वह बिल कहां से देगा। टिकैत ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने बिजली की बढ़ी दरें वापस नहीं ली तो वह बिजली के खंबे उखड़वा देंगे और सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाएंगे।
किसानों के गांव बंद आंदोलन का वेस्ट यूपी में भी दिखने लगा असर
सौ से ज्यादा किसान संगठनों का देश भर में गांव बंद-किसान छुट्टी पर नाम से आंदोलन का वेस्ट यूपी में भी असर दिखने लगा है। दस दिन चलने वाले आंदोलन का शनिवार को दसरा दिन था। किसानों ने शहरों को अपनी उगाई फल, सब्जी, अनाज और दूध आदि आपर्ति शहरों में नहीं करने का निर्णय लिया हैं। मेरठ में कमिश्नर दफ्तर के सामने चौधरी चरण सिंह पार्क में किसानों ने धरना दिया। सहारनपुर में किसानों से बैठक कर आंदोलन का साथ देने का एलान किया। मुजफ्फरनगर और बागपत के किसानों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन के साथ खड़े होने का ऐलान किया है। एसपी की बैठक में किसानों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन का साथ देने की बात कही गई। जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि किसान बीजेपी सरकार में परेशान है। एसपी किसानों के साथ है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर